PM Modi Podcast Live: पीएम मोदी बताएंगे बचपन के किस्से, हिमालय में कैसे बिताए साल? लेक्स फ्रिडमैन के साथ आने वाला है पॉडकास्ट

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन घंटे लंबा पॉडकास्ट अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ रविवार शाम को रिलीज़ होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार, 2002 के गोधरा दंगों और उसके बाद फैली गलत जानकारी के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जानकारी देने की उम्मीद है.एआई रिसर्चर फ्रिडमैन ने इस पॉडकास्ट को अपने जीवन की “सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया और पीएम मोदी को “सबसे दिलचस्प इंसानों” में से एक कहा, जिनपर उन्होंने स्टडी की है. एक ‘एक्स’ पोस्ट में, पीएम मोदी ने इस पॉडकास्ट को “रोमांचक बातचीत” बताया और कहा कि इसमें उनके जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई है.उन्होंने एक्स पर कहा, “@lexfridman के साथ यह वास्तव में एक आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई. कृपया इस संवाद का हिस्सा बनें!”पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए भारत आए थे. अपनी यात्रा से पहले फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के इतिहास सहित कई विषयों पर घंटों बातचीत करने की अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की थी.PM Modi Podcast Live: ‘हम जिस घर में रहते थे वहां कोई खिड़की नहीं थी, बस एक छोटा-सा दरवाजा था’पीएम मोदी ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैं अपने परिवार के बारे में सोचता हूं, मेरे पिता, मेरी मां, मेरे भाई-बहन, मेरे चाचा-चाची, दादा-दादी, हम सब एक छोटे से घर में साथ बड़े हुए. जिस जगह हम रहते थे, वह शायद उस जगह से भी छोटी थी जहां हम अभी बैठे हैं. वहां कोई खिड़की नहीं थी, बस एक छोटा सा दरवाजा था. वहीं मेरा जन्म हुआ. वहीं मैं बड़ा हुआ. अब, जब लोग गरीबी की बात करते हैं, तो इसे सार्वजनिक जीवन के संदर्भ में चर्चा करना स्वाभाविक है, और उन मानकों के अनुसार, मेरा शुरुआती जीवन अत्यधिक गरीबी में बीता, लेकिन हमने कभी वास्तव में गरीबी का बोझ महसूस नहीं किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!