दुनिया में जो देश शायद सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है, वो अमेरिका के बाद इजरायल है. कई मामलों में ये दुनिया का ऐसा देश है, जिसने खराब से खराब समय और चीजों में अपने फेवर में किया. फिर इतना ताकतवर बन गया कि कोई उसकी ओर आंख उठाकर भी देखे तो खतरे में पड़ जाता है.
साइंस में वो सबसे टॉप देशों में है. रिसर्च में वो डंका बजा रहा है. साफ्टवेयर में उसका जवाब नहीं. इनोवेशन में पूरी दुनिया उससे सीखती है कि ये कैसे कर लिया, वहां पानी नहीं तो इसका भी रास्ता तलाश लिया. रेगिस्तान में हरी-भरी दुनिया पैदा कर दी. हथियारों के उत्पादन में भी उसने बड़ी छलांग मारी है. लेकिन हमारा असल सवाल ये है कि ये कमाल का देश किस महाद्वीप में है.
इजरायल को कुछ लोग अफ्रीका में मानते हैं तो कुछ यूरोप में …कुछ ये मानते हैं कि ये एशिया में होना चाहिए. वैसे ये बात सही है कि ये जहां है, वहां ये तीनों ही महाद्वीप एक दूसरे से मिलते हुए लगते हैं. चूंकि ये मिस्र का पड़ोसी है तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये अफ्रीका में होगा. ऐसा भी नहीं है.मध्यपूर्व तीन महाद्वीपों में फैला है
इज़राइल देश एशिया महाद्वीप में स्थित है, विशेष रूप से मध्य पूर्व में. मध्य पूर्व एक ऐसा क्षेत्र है जो तीन महाद्वीपों तक फैला है- अफ्रीका, एशिया और यूरोप. इसीलिए कई बार इजरायल को लेकर ये कंफ्यूजन भी हो जाता है कि ये अफ्रीका महाद्वीप में है.ये भारत के किस राज्य के बराबर
इज़राइल का कुल क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर (8,630 वर्ग मील) है. इसमें से 21,671 वर्ग किलोमीटर भूमि क्षेत्र है. इज़राइल की लंबाई लगभग 420 किमी और चौड़ाई लगभग 115 किमी है. इज़राइल एक छोटा सा देश है. इसका आकार भारत के मिजोरम जितना है. इसकी भौगोलिक स्थिति बहुत सुंदर है.
03 महाद्वीपों की इजरायल के साथ क्या कहानी
इजरायल जिस भौगोलिक स्थिति में है और जहां पर वहां दुनिया के तीन महाद्वीप बिल्कुल उसके सामने हैं. ये कहा जा सकता है कि हमेशा ये तीन महाद्वीप उसे देखते रहते हैं. ये एकतरह से 03 महाद्वीपों के जंक्शन पर है, जो यूरोप, एशिया और अफ्रीका हैं. इज़राइल पर अफ़्रीका और यूरोप का भारी सांस्कृतिक प्रभाव है.06 पड़ोसी देश इसके
इज़राइल की सीमा कई देशों से लगी है. इसमें एक अफ्रीका देश भी है. इसकी सीमा मिस्र, लेबनान, सीरिया, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और गाजा के फ़िलिस्तीनी क्षेत्र से लगी हुई है. इसमें मिस्र ऐसा देश है, जो अफ्रीका महाद्वीप में है.
कितने देश इजरायल के महाद्वीप में
अब आइए आपको बताते हैं कि जिस एशिया महाद्वीप में इजरायल स्थित है, उसमें कुल कितने देश हैं. वैसे एशिया को आकार और जनसंख्या दोनों दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कहा जाता है. ये उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है. पश्चिम में इसकी सीमाएं यूरोप से मिलती हैं. एशिया और यूरोप को मिलाकर कभी-कभी यूरेशिया भी कहा जाता है.