बरेली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा रोजा नहीं रखने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेली की ओर से जताई गई नाराजगी अब थोड़ी कम होती दिख रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्या जीती, मौलाना साहब की तल्खी थोड़ी कम हो गई.. लेकिन नसीहत देने का सिलसिला अभी तक बरकरार है. मौलाना ने शमी को लेकर फिर कहा है कि उन्होंने शरी यत का मजाक उड़ाया है. साथ ही उन्हें सलाह पेश करते हुए बताया है कि जो रोजे उनसे कज़ा हो गए हैं यानि छूट गए हैं, अब उनको लेकर शमी को क्या करना चाहिए.. आइये जानते हैं..ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सबसे पहले तो टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि ‘टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की. मैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी सहाब को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथमुबारकबाद पेश करता हूं कि टीम इंडिया ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया.’अब मौलाना ने आगे मोहम्मद शमी को फिर नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े उनसे कजा़ हो गए हैं, जिन्हें वे नहीं रख सके, वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें. मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस जाएं तो हो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मज़ाक़ न बनाएं. शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरें20Mohammed Shami News : मोहम्मद शमी से जो रोजे छूट गए हैं, उनका वे क्या करें.. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी ‘नई नसीहत’Reported by:अमित सिंहWritten by:Sandeep KumarLast Updated:March 10, 2025, 12:28 ISTMohammed Shami News : अब मौलाना ने मोहम्मद शमी को फिर नसीहत दे डाली है. उन्होंने शमी को शरीयत के उसूलों का हवाला दे डाला है. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा..Follow us on Google NewsADVERTISEMENTमोहम्मद शमी से जो रोजे छूट गए हैं, उनका वे क्या करें.. मौलाना की नई नसीहतमो. शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे.बरेली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा रोजा नहीं रखने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेली की ओर से जताई गई नाराजगी अब थोड़ी कम होती दिख रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्या जीती, मौलाना साहब की तल्खी थोड़ी कम हो गई.. लेकिन नसीहत देने का सिलसिला अभी तक बरकरार है. मौलाना ने शमी को लेकर फिर कहा है कि उन्होंने शरी यत का मजाक उड़ाया है. साथ ही उन्हें सलाह पेश करते हुए बताया है कि जो रोजे उनसे कज़ा हो गए हैं यानि छूट गए हैं, अब उनको लेकर शमी को क्या करना चाहिए.. आइये जानते हैं..ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सबसे पहले तो टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि ‘टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की. मैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी सहाब को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं कि टीम इंडिया ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया.’अब मौलाना ने आगे मोहम्मद शमी को फिर नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े उनसे कजा़ हो गए हैं, जिन्हें वे नहीं रख सके, वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें. मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस जाएं तो हो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मज़ाक़ न बनाएं. शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरें.संबंधित खबरेंपहले रोहित और अब शमी, एक्टिव हुआ एंटी नेशनल गैंग, भारत को हराकर ही लेंगे चैन!पहले रोहित और अब शमी, एक्टिव हुआ एंटी नेशनल गैंग, भारत को हराकर ही लेंगे चैन!शमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयारशमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयारभारत ने सेमीफाइनल जीता और एक लड़की ने जीता सबका दिलभारत ने सेमीफाइनल जीता और एक लड़की ने जीता सबका दिलरोहित को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद ने अब शमी को लेकर दिया बड़ा बयानरोहित को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद ने अब शमी को लेकर दिया बड़ा बयानमौलाना ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी ने जिस तरीके से शरीयत का मजाक उड़ाया है तो समझ लीजिए कि खुदा रसूल का खौफ दिल में रखना चाहिए और कयामत के दिन भी जवाबदेह होना है.दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बीते गुरुवार को कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखकर गुनाह किया है. उन्होंने कहा कि शरीयत की नजर में शमी मुजरिम हैं और उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था.मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो में कहा कि मंगलवार को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे. रजवी ने शमी को सलाह दी कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें.वहीं, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शमी को कट्टरपंथियों की बातों पर ध्यान न देने की सलाह देते हुए टीम की जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि शमी को सभी नकारात्मक टिप्पणियों को नजरअंदाज़ करने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की जरा भी परवाह मत कीजिए जिन्हें दुबई की झुलसाने वाली गर्मी में क्रिकेट के मैदान पर आपके पानी पीने से कोई समस्या है. यह उनका मामला नहीं है. आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिस पर हम सभी को गर्व है. मेरी शुभकामनाएं आपके और पूरे टीम के साथ हैं.”.