2 और 4 साल की बच्चियों को भी छोड़ा लावारिस
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाने के अंतर्गत दरगुआ तिराहे के पास स्थित एक ढाबे पर 2 साल की मासूम बच्ची भी लावारिस हालत में मिली थी। यह बच्ची रात करीब 2 बजे भूमनी दीन यादव के ढाबे पर अकेली बैठी मिली थी।
ढाबे के मालिक ने बताया कि वह खेत में पानी देने के बाद लौटा, तो बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई तखत पर बैठी थी। गांव वालों से पूछताछ के बावजूद बच्ची की पहचान नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बड़ा मलहरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे गांव के ही एक परिवार को अस्थायी रूप से सौंप दिया गया है ताकि उसकी देखभाल हो सके।
मडियादो से प्राप्त जानकारी
मडियादो थाना क्षेत्र के चोरइया गांव के जंगल में एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। सड़क किनारे कराह रही महिला को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत मडियादो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया।
महिला की पहचान मन्नो पति प्रेमचंद कुशवाहा,निवासी गांव ननोरा,थाना श्रीनगर,जिला महोबा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। महिला के मुताबिक,उसके प्रेमी बबलू कुर्मी और उसके चचेरे भाई तुलसी ने उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया और 100 फीट गहरी घाटी में फेंक दिया।
दोनों बेटियों का था अनजान ठिकाना
महिला के अनुसार,उसके साथ उसकी 4 साल की बेटी पूजा भी थी,लेकिन उसे नहीं पता कि आरोपियों ने बच्ची को भी जंगल में फेंक दिया या अपने साथ ले गए। पुलिस ने तुरंत जंगल में बच्ची की तलाश शुरू कर दी l
जांच के दौरान जब दरगुआ में मिली बच्ची को मडियादो में घायल मिली महिला की फोटो दिखाई गई,तो उसने अपनी मां को पहचान लिया। बच्ची ने अपना नाम अंजली और मां का नाम मन्नो बताया।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़कर जांच तेज कर दी है।
दिल्ली से आई थी महिला, प्रेमी ने दिया धोखा
महिला ने बताया कि वह और उसका पति दिल्ली में मजदूरी करते थे। वहां उसकी पहचान तीन साल पहले बबलू पटेल से हुई थी। बबलू ने शादी का वादा किया,लेकिन बाद में मुकर गया।
बबलू ने उसे एक हफ्ते पहले टीकमगढ़ बुलाया,जहां से वह नौगांव और फिर खरगापुर गई। वहां बबलू ने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और खुद ननोरा चला गया। शुक्रवार शाम वह अपने चचेरे भाई तुलसी के साथ जीप से आया और उसे छतरपुर ले गया। देर रात दोनों उसे जंगल में ले गए और खाई में फेंक दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। महिला को उपचार के बाद पूरी सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस जल्द ही बबलू कुर्मी और उसके चचेरे भाई तुलसी को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है।
अब तक के घटनाक्रम में एक बच्ची अपनी मां से मिल चुकी है, लेकिन 4 साल की दूसरी बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस जंगल में उसकी खोजबीन कर रही है।
रिपोर्ट राजेन्द्र कुमार