गाजीपुर : शादियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तारशादियाबाद। स्थानीय थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और आई.एस.आई 191 गैंग के सक्रिय सदस्य इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव और उनकी टीम का0 अवधेश कुमार का0 नीरज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर 27 फरवरी 2025 को मसूदपुर गांव से उसको धर दबोचा। इम्तेयाज अहमद पहले भी चर्चित रूंगटा अपहरण और हत्याकांड, भेलूपुर, वाराणसी में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में माफियाओं एवं अपराधिक गैंग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद ने यह कार्रवाई किया है। आरोपी द्वारा धोखाधडी करके कूटकरण करते हुए अपना जन्मस्थान मूल पता व अपराधिक कृत्यों को छिपाते हुए फर्जी तरीके से 02 आधार कार्ड बनवाकर कूटकरण करते हुए मिथ्या शपथपत्र के आधार पर छल करके बेईमानी से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा कर ली जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर कई मामले में मुकदमा पंजीकृत था। फिलहाल हिस्ट्रीशीटर तथा प्रचलित गैंग आई0एस0 191 का सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शादियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है।रिपोर्ट : अंकित दुबे