20Explainer: क्या पोप स्वास्थ्य कारणों से छोड़ सकते हैं पद, कैसे और किसे देंगे इस्तीफाAuthor:संजय श्रीवास्तवLast Updated:February 20, 2025, 15:46 ISTकैथोलिक चर्च के वैश्विक प्रमुख माने जाने वाले पोप फ्रांसिस की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ी हुई है. 88 साल के पोप अस्पताल में हैं. अटकलें लग रही हैं कि वो भी पद छोड़ सकते हैं.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTExplainer:क्या पोप हेल्थ कारणों से छोड़ सकते हैं पद,कैसे और किसे देंगे इस्तीफाहाइलाइट्सपोप फ्रांसिस की तबीयत गंभीर, अस्पताल में भर्तीकैथोलिक चर्च के 2000 सालों के इतिहास में 4 पोप छोड़ चुके हैं पदनए पोप का चुनाव कार्डिनल्स की बैठक से होता हैपोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी हुई है. 88 साल की उम्र में वह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतों से जूझ रहे हैं. वह रोम के अस्पताल में हैं. उन्हें दोहरा निमोनिया हुआ है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनकी मौजूदा तबीयत और उम्र को देखते हुए ये भी अटकलें लग रही हैं कि क्या वह अपने पद को छोड़ सकते हैं. क्या आपको मालूम है कि वेटिकन सिटी के पोप कैसे इस्तीफा देते हैं. उसके बाद नए पोप का चयन कैसे होता है.वेटिकन सिटी लगातार बुलेटिन के जरिए उनके स्वास्थ्य के बारे में बता रहा है लेकिन वो ये बताने में असमर्थ है कि पोप फ्रांसिस कब स्वस्थ होकर अस्पताल से लौट आएंगे.कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में बहुत कम पोपों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. अब तक केवल चार पोप ने ऐसा किया है. उसमें ताजातरीन उदाहरण पोप बेनेडिक्ट XVI का है. जिन्होंने वर्ष 2005 में पोप का पद संभालने के बाद 2013 में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण 600 सालों में पहली बार इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद उन्हें “पोप एमेरिटस” की उपाधि दी गई.इससे पहले पोप ग्रेगरी XII (वर्ष 1415), पोप सेलस्टाइन V (1294) और पोप बेनेडिक्ट (1045) ने स्वैच्छा से पद छोड़ा. सबके इस्तीफों की वजह अलग अलग थी. पोप ग्रेगरी ने चर्च में कई पोप (Western Schism) होने के कारण इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफे से चर्च में एकता स्थापित हुई.पोप सेलस्टाइन ने पद पर केवल 5 महीने रहने के बाद ही पद छोड़ा. उन्होंने साधु-संन्यासी जीवन के प्रति झुकाव और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से असमर्थता के कारण पद त्यागा. लेकिन पोप बेनेडिक्ट का इस्तीफा सबसे विवादित इस्तीफों में एक है. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने इस पद को बेच दिया है