भोपाल : अपहरण फिरौती और हत्या अब आरोपी सलाखों के पीछे।
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में बीते साल युवक का अपहरण कर फिरौती मांगकर उसकी हत्या करने वाले मामले का भोपाल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मामले का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी अवकेश जायसवाल को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अवकेष ने ही अपने साथी उत्कर्ष और आदर्श के साथ मिलकर फरियादी सूरज प्रजापति के बेटे संदीप का 2 दिसंबर को अपहरण किया था और उसके बाद उसकी बहन को फोन कर फिरौती मांगी थी। जब फरियादी ने फिरौती नहीं दी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से संदीप की हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है की मुख्य आरोपी अवकेश फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में ट्रक ड्राइविंग का काम करता है। वह अब तक करीब पांच महिलाओं से शादी कर चुका है,साथ ही 6 से ज्यादा महिलाओं से उसके नाजायज संबंध है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की अवकेश सीरियल क्रिमिनल टाइप का अपराधी है।इसके विरुद्ध कई जिलों और प्रदेशों में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी स्वयं को धनी व्यक्ति बताकर महिलाओं से संबंध बनाता था,और अपराध छुपाने के लिए महिलाओं का सहारा लेता था। उसने अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों को प्रेम जाल में फसाया हुआ था। आगे आरोपी अवकेश मृतक संदीप की ममेरी बहन से भी शादी करना चाहता था। जिसकी जानकारी संदीप को लगी तो उसने पहले उसका अपरहण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था,साथ ही कमिश्नरेट से भी आरोपी पर 30 हजार का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि सलकनपुर के जंगल में युवक संदीप की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने पहले उत्कर्ष नाम के आरोपी को पकड़ा था। तब पूछताछ में मुख्य आरोपी अवकेश जायसवाल का नाम आने के बाद पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हैदराबाद से अवकेश को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है।