बदहवास महिला पहुंची GRP के पास, बोली- साहब मेरे पति के दोस्‍त ने…फिर मच गई खलबली, हकीकत जान फट जाएगा दिमाग

मुंबई. इंडियन रेलवे का विस्‍तार महानगरों और छोटे शहरों के साथ ही देश के सुदूर इलाकों तक में है. भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेनों के जरिये देशभर में लाखों की तादाद में लोग अपनी मंजिल तक का सफर तय करते हैं. ऐसे में रेलवे के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. रेलवे प्‍लेटफॉर्म के साथ ही चलती ट्रेनों में पैसेंजर्स की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी GRP और RPF के जवानों के कंधे पर रहती है. GRP और आरपीएफ के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. इन सबके बीच GRP ने अपनी सतर्कता का एक बार फिर से परिचय दिया है. शिकायत मिलने के 24 घंटे में ही आरोपी शख्‍स को गिरफ्तर करते हुए मामले को निपटा दिया.पटियाला. पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के रहने वाले दो युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही भारत में मर्डर करके अमेरिका भाग गए थे.दरअसल शनिवार रात अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 2023 में दर्ज हत्या के मामले में वॉन्टेड थे.सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी), नानक सिंह ने अमृतसर हवाई अड्डे से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान संदीप के एक अन्य साथी प्रदीप का नाम प्राथमिकी में जोड़ा गया था.मुजफ्फरनगरः भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सड़क हादसे के दौरान जान बचाने वाला शख्स रजत कुमार अब अपनी जिंदगी को लेकर अस्पताल में संघर्ष कर रहा है. दरअसल, हाल ही में 25 साल के रजत ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका मनु के साथ जहर खा लिया. इस दौरान गांव के एक शख्स ने उन्हें तड़पते हुए देख लिया. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इलाज के दौरान मनु ने दम तोड़ दिया. वहीं बमुश्किल रजत की जान बच गई. लेकिन इसके बाद मनु के परिवार ने रजत के खिलाफ जहर देने का आरोप लगाया है. मगर, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आत्महत्या की पूरी कहानी बयां हो रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!