दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप आया. सोमवार सुबह 5.36 बजे दिल्लीवालेकांप उठे. दिल्लीवालों के लिए भूकंप कोई नई बात नहीं थी. अक्सर जब नेपाल, पाकिस्तान या आसपास के इलाकों में धरती कांपती है तो दिल्लीवाले भी डोल जाते हैं. भूकंप से तो जैसे दिल्लीवालों को चाली-दामन का नाता है. पर इस बार का भूकंप कुछ अलग था. यूं कहे तो डरावना. वजह भूकंप की तीव्रता भी नहीं थी. बल्कि उसका वाइब्रेशन था. जी हां, दिल्ली में भूकंप के दौरान लोगों को धरती के अंदर से एक अबीज और तेज आवाज सुनाई दी.यह गड़गड़ाहट की आवाज थी. ऐसा जैसे धरती खिसकी हो. दिल्लीवालों ने भूकंप के साथ जो अजीब सी आवाज सुनी, उससे उनके होश उड़ गए. यह पाताल लोक से आई अजीब आवाज थी. कुछ लोगों ने इसकी तुलना समुद्र में उठती लहरों से की तो कुछ ने गड़गड़ाहट से. अब सवाल है कि आखिर यह आवाज क्यों सुनाई दी. दिल्लीवालों ने इससे पहले इस तरह की आवाज क्यों नहीं सुनी. जबकि अक्सर भूकंप आते रहे हैं. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं.दरअसल, दिल्ली में आज जो भूकंप आया, उसका सेंटर दिल्ली ही था. दिल्ली के धौलाकुआं भूकंप का केंद्र था. इससे पहले जो दिल्ली में जो भूकंप आते रहे हैं, उसका एपिसेंटर कहीं और होता रहा रहा है. आज आए भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 5 किलोमीटर की गहराई पर था. यही वजह थी कि झटके काफी तेज महसूस किए गए. साथ ही गड़गड़ाट ही आवाज आई. ऐसा कहा जाता है कि जहां भी भूकंप का केंद्र होता है, अक्सर ऐसी आवाज सुनाई देती है.संबंधित खबरेंभारत से भूटान गया शख्स, सीधे पहुंचा पेट्रोल पंप, कीमत देख फटी रह आंखें!भारत से भूटान गया शख्स, सीधे पहुंचा पेट्रोल पंप, कीमत देख फटी रह आंखें!Mahakumbh 2025: संगम में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नानMahakumbh 2025: संगम में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नानदुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंप, तबाह हुए कई गांव-शहर, लाखों लोगों की हुई मौतदुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंप, तबाह हुए कई गांव-शहर, लाखों लोगों की हुई मौतक्या थी वो आवाज… लगा जैसे धरती फटी, विस्फोट हुआ; दिल्ली-NCR का भूकंप कैसा थाक्या थी वो आवाज… लगा जैसे धरती फटी, विस्फोट हुआ; दिल्ली-NCR का भूकंप कैसा थापाताल लोक वाली रहस्यमयी आवाज!ऐसा माना जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन के इतने करीब होने की वजह से पूरे एनसीआर में इसके झटके काफी तेज महसूस किए गए. साथ ही आवाज भी सुनाई दी. एक्सपर्ट्स की मानें तो सतह से कुछ किलोमीटर नीचे आने वाले उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा तेज होते हैं. इस वजह से गड़गड़ाहट की आवाज आई है.भूकंप के दौरान आवाजें आने की वजहदिल्ली भारत के भूकंपीय मानचित्र के जोन IV के अंतर्गत आती है, यहां मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहे हैं. यहां आमतौर पर हिमालय, अफगानिस्तान या चीन में आने वाले भूकंपों के झटके महसूस किए जाते हैं. भूकंप के दौरान कई लोगों ने जिन आवाजों को सुनने का दावा किया है, उन्हें अक्सर उथले केंद्र वाले भूकंपों से जोड़ा जाता है.क्यों वाइब्रेशनयूएस जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो जब भूकंप आते हैं, तो जमीन हिलती है. इससे शॉर्ट-पीरियड भूकंपीय तरंगें पैदा होती हैं. ये तरंगें हवा में पहुंचकर ध्वनि तरंगों में बदल जाती हैं. भूकंप से उत्पन्न होने वाली पहली तरंगें पी तरंगें होती हैं, जो ध्वनि तरंगों की तरह होती हैं और वायुमंडल में कंपन पैदा कर सकती हैं. इसकी वजह से धरती के अंदर वाइब्रेशन महसूस होता है.गड़गड़ाहट क्योंइंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि सतह के नीचे भूकंप की उत्पत्ति की दूरी और उससे निकलने वाली ऊर्जा के बीच सीधा संबंध है. यानी भूकंप का केंद्र जितना उथला होगा, सतह तक उतनी ही अधिक ऊर्जा पहुंच सकती है. इसके अलावा, हाई-फ्रीक्वेंसी भूकंपीय तरंगें जमीन से होकर गुजरती हैं, जिससे कई बार आवाजें भी आती हैं. यहां तक कि सख्त जमीन भी गड़गड़ाहट को बढ़ा सकती है.