किसान इस प्रजाति के मक्के की करें खेती, बंपर होगी पैदावार, सिर्फ 75 दिनों में बन जाएंगे मालामाल

Maize Cultivation: मक्के की खेती से किसान बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए मक्के की बेहतरीन प्रजाति की खेती बहुत जरूरी होती है. मक्के की शंकर प्रजाति सबसे बेस्ट प्रजाति मानी जाती है. इसकी लगभग 75 दिनों में फसल तैयार होती है और सही बुवाई व देखभाल से लाखों का मुनाफा संभव है.

मक्के की शंकर प्रजाति 75 दिनों में तैयार होती है.मक्के की खेती से लाखों का मुनाफा संभव है.दोमट और बलुई मिट्टी में मक्के की खेती लाभकारी होती है.सनन्दन उपाध्याय/बलिया: खेती किसानी में अच्छा मुनाफा कमाने का अब समय आ चुका है. बात उस खेती की हो रही है, जिसका अनाज तो अनाज खरपतवार में भी कमाई होती है. जी हां मक्के की खेती जिसमें कुछ खास बातों का ध्यान रखकर किसान अपने सपनों को साकार बना सकते हैं. फिलहाल इसके अनाज का विभिन्न उपयोग होने के चलते काफी महत्त्व और मांग बढ़ा है.श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के एचओडी प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समय के अनुसार फिलहाल मक्के की खेती किसानों के लिए शानदार है. अब खेत भी गेहूं, चने और मटर से खाली हो गए हों या हो रहे हैं. ऐसे में खाली हुए खेत में मक्के की खेती कर बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है.लगभग 75 दिनों में तैयार होगी फसल…

मक्के की दो प्रजातियां बेहतरीन हैं. शंकर प्रजाति 60 से 65 दिनों में इसमें भुट्टे आने लगते हैं तो लगभग 70 से 75 दिनों में पूरी फसल तैयार हो जाती है. दोमट और बलुई मिट्टी में मक्के की खेती बहुत लाभकारी होती है. दूसरी प्रजाति संकुल का भी कोई जवाब नहीं है. इसकी खेती से भी खूब लाभ होता है.बुवाई का अपनाएं सही तरीकाएक बीघा खेत में बुवाई के लिए लगभग साढ़े चार किलोग्राम बीज काफी हैं. एक बीघा के लिए कम से कम 20 KG नाइट्रोजन, 10 KG फास्फोरस, 10 KG पोटेशियम और 5 KG सल्फर की जरूरत पड़ती है. सबसे पहले खेत की सही से जुताई करें. करीब 10 से 12 सेंटीमीटर गहराई पर बुवाई करें. समय-समय पर सिंचाई करना चाहिए.लाखों का मुनाफा, खरपतवार में भी दामएक बीघा में लगभग 26 हजार पौधे लग जाते हैं. एक पौधे पर दो भुट्टे यानी एक बीघा में लगभग 50,000 भुट्टे का उत्पादन यानी कम से कम ₹6 प्रति भुट्टे के हिसाब से देखे तो एक बीघा में ₹3 लाख का मुनाफा आराम से हो सकता है. इसका डंठल पशुओं का बेहद बेहतरीन चारा होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!