भोपाल : आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्रवाई जारी।
आबकारी टीम ने बैरागढ़ और गांधीनगर में एक साथ मारी दविश
बैरागढ़ में स्थित रेस्टोरेंट और गांधीनगर क्षेत्र में ढाबे पर चल रही अवैध शराब पर मारा छापा
बैरागढ़ और गांधीनगर में संचालित वाटर विले,मोक्ष क्लब, एवर ग्रीन , बिग डैडी,न्यू विक्की ढाबा , हाउस ऑफ डेलिसी आदि होटल/ढाबों पर दबिश देकर कार्यभाई की गई
अवैध तरीके से मदिरापान करने वाले ढाबा ,होटल ,और रेस्टोरेंट के मालिक एवं संचालकों पर कुल 23 प्रकरण दर्ज किए
कार्रवाई के दौरान आबकारी कंट्रोलर एच एस गोयल और भोपाल जिले की आबकारी टीम रहे मौके पर मौजूद