हाइलाइट्सअवैध भारतीय प्रवासियों का दूसरा समूह अमृतसर पहुंचेगा.पहले 104 प्रवासियों को हथकड़ियों में भेजा गया था.67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात के प्रवासी शामिल हैं.US Deportation News: अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासी भारतीयों की घर वापसी जारी है. अमेरिका लगातार एक्शन ले रहा है. अपने देशों से अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है. इसी क्रम में अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप आज भारत आ रही है. जी हां, अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों को लेकर दो और विमान आज और कल में अमृतसर में लैंड करने वाले हैं. इनमें से पहली फ्लाइट आज यानी शनिवार सुबह करीब 10 बजे आने की उम्मीद है. इस फ्लाइट में 119 अवैध अप्रवासी भारतीय होंगे.