आपको लोकतंत्र खतरे में लगता है? मेरी उंगली सबूत है, देख लीजिए… जयशंकर ने सवाल उठाने वालों को धो डाला!

हाइलाइट्सजर्मनी के म्यूनिख में हिस्सा लेने गए थे विदेश मंत्री एस जयशंकर.लोकतंत्र की स्थिति पर बहस में EAM ने दिखाई इंडेक्स फिंगर.गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को बढ़ावा देने वाले पश्चिमी देशों पर बरसे.Jaishankar On Democracy: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मनी में पूरी दुनिया को भारत की मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की झलक दिलाई. म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र खतरे में है, तो उन्होंने स्याही लगी इंडेक्स फिंगर दिखा दी. अपनी उंगली दिखाते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हमारे लिए, लोकतंत्र केवल एक सिद्धांत नहीं बल्कि एक डिलीवर किया गया वादा है.’ इसके बाद, जयशंकर ने ‘खतरे में लोकतंत्र’ का झंडा बुलंद करने वाले पश्चिमी देशों को आईना दिखाना शुरू किया. बांग्लादेश का नाम नहीं लिया, लेकिन वहां अमेरिका की चालबाजी पर कटाक्ष जरूर किया. जयशंकर ने कहा कि ‘पश्चिम ने ग्लोबल साउथ में गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को प्रोत्साहित किया.’ विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देश बाकी दुनिया पर अपने लोकतंत्र का मॉडल थोपने में लगे रहते हैं, उन्हें भी पश्चिम के बाहर के सफल मॉडलों को अपनाना चाहिए

20आपको लोकतंत्र खतरे में लगता है? मेरी उंगली सबूत है, देख लीजिए… जयशंकर ने सवाल उठाने वालों को धो डाला!Written by:Deepak VermaLast Updated:February 15, 2025, 14:02 ISTS Jaishankar News: जर्मनी के म्यूनिख में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों को उनके पाखंड के लिए कठघरे में खड़ा किया. जयशंकर ने कहा कि वेस्ट ने ग्लोबल साउथ में गैर लोकतांत्रिक ताकतों को बढ़ावा दिय…और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisement’आपको लोकतंत्र खतरे में लगता है? मेरी उंगली देखिए’; जयशंकर ने बंद कर दी बोलतीम्यूनिख के कार्यक्रम में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर.हाइलाइट्सजर्मनी के म्यूनिख में हिस्सा लेने गए थे विदेश मंत्री एस जयशंकर.लोकतंत्र की स्थिति पर बहस में EAM ने दिखाई इंडेक्स फिंगर.गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को बढ़ावा देने वाले पश्चिमी देशों पर बरसे.Jaishankar On Democracy: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मनी में पूरी दुनिया को भारत की मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की झलक दिलाई. म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र खतरे में है, तो उन्होंने स्याही लगी इंडेक्स फिंगर दिखा दी. अपनी उंगली दिखाते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हमारे लिए, लोकतंत्र केवल एक सिद्धांत नहीं बल्कि एक डिलीवर किया गया वादा है.’ इसके बाद, जयशंकर ने ‘खतरे में लोकतंत्र’ का झंडा बुलंद करने वाले पश्चिमी देशों को आईना दिखाना शुरू किया. बांग्लादेश का नाम नहीं लिया, लेकिन वहां अमेरिका की चालबाजी पर कटाक्ष जरूर किया. जयशंकर ने कहा कि ‘पश्चिम ने ग्लोबल साउथ में गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को प्रोत्साहित किया.’ विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देश बाकी दुनिया पर अपने लोकतंत्र का मॉडल थोपने में लगे रहते हैं, उन्हें भी पश्चिम के बाहर के सफल मॉडलों को अपनाना चाहिए.जयशंकर ने कहा, ‘एक समय था जब पश्चिम ने लोकतंत्र को एक पश्चिमी विशेषता के रूप में माना और वैश्विक दक्षिण में गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को प्रोत्साहित करने में व्यस्त था, और यह अभी भी ऐसा ही करता है. मेरा मतलब है, कई मामलों में, मैं कुछ बहुत ही हालिया मामलों की ओर इशारा कर सकता हूं जहां आप जो कुछ भी कहते हैं कि आप घर पर महत्व देते हैं, आप विदेश में उसका पालन नहीं करते हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!