हरदोई : कीमती अष्टधातु की मूर्तियां पुलिस ने की बरामदमूर्ति चोरी करने भले तीन चोरों को किया गिरफ्तारसांडी के ठाकुरद्वारा मंदिर से मूर्तियां हुई थी चोरीग्रामीण ने की एसपी नीरज जादौन की प्रशंसापुलिस प्रशासन जिंदाबाद के लगाए नारेएंकर=उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें चोरों द्वारा सांडी थाना क्षेत्र में ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की वेश कीमती मूर्तियां चोरी कर ली गई थी जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बरामद कर लिया है तथा तीनों चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है वियो=इस बारे में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया है की सांडी कोतवाली के अंतर्गत ठाकुरद्वारा मंदिर से जो मूर्तियां चोरी हुई थी बरामद कर ली गई है जिनकी कीमत करोड़ों में थी ।सभी मूर्ति चोरी करने वाले चोर हरदोई जिले से ताल्लुक रखते हैं। जिसमें शरद कुमार माधवगंज थाना क्षेत्र से तथा दो अभियुक्त विश्वजीत और करण ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि शरद एक ठेकेदार है जिसके ऊपर लाखों रुपए का लोन बाकी था इसी लोन को चुकाने के लिए उसने मूर्तियां चोरी की थी तीनों की गिरफ्तार कर लिया गया है और मूर्तियों तथा अन्य सामान बराबर कर लिया गया है मूर्तियां बरामद होने से गांव वालों में खुशी का माहौल हैरिपोर्ट : आशीष गुप्ता