बस्ती शुक्रवार की सायं को बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडेवन चौराहे पर गोली चली है।
मिली जानकारी के अनुसार सहबाग का अजीत और सुंदरम यादव से 6माह पहले किसी बात का लेकर विवाद हुआ था।
आज बडेवन चौराहे पर बाइक से आये अजीत ,सुंदरम और सहबाग के बीच मे पहले कहा सुनी हुई जो देखते ही देखते मार पीट में बदल गई।इसी बीच अजित और सुंदरम ने सहबाग पर गोली चलाते हुए फरार हो गए।
वही सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल सहबाग को जिला अस्पताल भेजवाया गया।
जहाँ चिकित्सक ने हालत की गम्भीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रैफर कर दिया गया।
वही पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटे।
रिपोर्ट-मोहम्मद टीपू