PAK UNDER FEAR: लंबे समय से पाक फौज का एक ही काम रहा है आतंकियों की मदद करना.उन्हीं आतंकियों के जरिए वह जम्मू कश्मीर में हमलों की साजिश कर रहा है.पहलगाम हमले के लिए पाक ने पूरी पटकथा रची. अब पूरी फौज डरी-डरी फिर रही है. वहज है भारतीय सेना के पलटवार का डर.तीनों सेना को हाई अलर्ट में रखा गया है.तबाड़तोड़ भारतीय सेना के वार से खुद को बचाने की कोशिश में जुटा है. भारतीय सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को पहले ही अंजाम दिया जा चुका है. अब के सर्प्राइज के लिए खुद को तैयार कर रहा है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के स्ट्राइक कोर अलग अलग कंटिंजेंसी को लेकर ट्रेनिंग करने में जुटी है.इसके अलावा एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स को भी एयर फील्ड और ग्राउंड डिफ़ेंस बेस की सुरक्षा में झोंक दिया है.दूसरा बालाकोट स्ट्राइक नहीं चाहती पाकपुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट के आतंकी कैप पर स्ट्राइक कर के पाक को चाका दिया था. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिर वैसा ना हो जाए इसके लिए पाकिस्तान की स्ट्राइक कोर पाक वायुसेना के तीनों एयर कमांड के साथ तीन साझा अभ्यास में जुटी है. इसमें है फिजा ए बद्र, लश्कर ए मोमिन और जरब ए हैदरी अभ्यास में पाक एयरफ़ोर्स ग्राउड फोर्स के साथ पसीना बहा रहा है.वायुसेना के जारी अभ्यास में फाइटर जेट J-10, F-16 और JF-17 और सभी डिफेंस प्लेटफार्म के साथ अभ्यास में जुटा है. बालाकोट स्ट्राइक के वक्त पाक फौज और एयर फोर्स सोती रह गई और भारतीय वायुसेना अपना काम कर गई. पाक के चीनी रडार भी कोई काम ना आ सके. ना ही एक भी फाइटर स्क्रैंबल कर के भारतीय विमान को ही रोक सकी.समंदर में भी पाक ने बाना रहा सुरक्षा दीवारपाकिस्तान की नौसेना ने भी अपनी कमर कसी है. भारतीय नौसेना का कैरियर बैटल ग्रुप INS विक्रांत की अगुवाई में ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट पर है. साथ ही एंटी शिप मिसाइल ब्रह्मोस के फायरिंग ने तो उसके होश ही उड़ा दिए. इस तैनाती ने पाक नेवी को परेशान कर रखा है. 23 अप्रैल को पाक नेवी ने आनन फानन में मिसाइल फायरिंग के नाम पर NAVAREA वॉर्निंग जारी की थी. यह वॉर्निंग 24-25 अप्रैल के लिए थी. जो 25 अप्रैल को खत्म हो गई थी. लेकिन जैसे ही भारतीय सेना को ऑपरेशन की खुली छूट मिलने की खबर क्या सुनी, पाक ने फिर से NAVAREA वॉर्निंग जारी कर दी. पाक ने पहली वॉर्निंग में तो कोई मिसाइल फायरिंग अभ्यास नहीं किया. लेकिन भारत जरूर अभ्यास करने वाला है. पाक ने 1 NAVAREA वॉर्निंग जारी की तो भारत की तरफ से फायरिंग की 4 NAVAREA वॉर्निंग जारी कर दी. खास बात तो यह है कि इस बार पाक ने भारत के एक्सक्लूसिव इकॉनोमिक जोन के करीब अपनी तरफ यह वॉर्निंग जारी की है. भारत करने जा रहा है नेवी की बड़ी फायरिंग अभ्यास . गुजरात तट के पास समुद्र में इंडियन नेवल हाईड्रोग्राफिक ऑफिस ने चार जगह के लिए वॉर्निंग जारी की . इसमें द्वारका, दीव, ओखा और पोरबंदर के पास समुद्री इलाका शामिल है. 30 अप्रैल से 3 मई तक की है वॉर्निंग