उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो बच्चों की मां को अपने जीजा से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की. अपना और दीदी का बसा बसाया घर उजाड़ कर वो जीजा संग लिव-इन रिलेशन में र…और पढ़ेंFollow us on Google NewsADVERTISEMENTहैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी को बताई वो वाली..दो बच्चों की मां को अपने जीजा से हुआ प्यार.हाइलाइट्सजीजा-साली के प्रेम संबंध से मथुरा में हंगामा.दोनों ने घर छोड़कर लिव-इन में रहने का फैसला किया.पुलिस ने जीजा-साले के बीच मारपीट के बाद जांच शुरू कीमथुरा: उत्तर प्रदेश से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक साली का अपने जीजा पर ही दिल आ गया. फिर प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह भूल गई कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उसकी बहन का सुहाग है. दोनों ने हद तो तब पार कर दी जब एक साथ रहने लगे. मामला जब थाने में पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई.4 महीने पहले भागे थे घर सेउत्तर प्रदेश के मथुरा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. करनाल निवासी एक युवती की शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना के गांव एक गांव से हुई थी. महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई, उसे भी 2 बच्चे हैं. लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति से छोटी का चक्कर चल पड़ा. जीजा भी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच फिर संबंध बन गए. लेकिन घर वाले बीच में रोड़ा बने हुए थे. क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे. इसलिए 4 महीने पहले जीजा-साली बिन बताए, छिपते-छिपाते घर छोड़कर भाग गए.
दोनों फिर रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करने लगे. उधर, घरवालों को पहले तो कुछ भी समझ नहीं आया. फिर पता चला कि जीजा साली साथ भागे हैं. दोनों की तलाश की गई और समझाया गया. महिला का भाई उसे ले जाने लगा तो जीजा ने उसे रोक दिया. बहन भी जीजा का साथ देने लगी. अपने भाई से कहा कि अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं. हम दोनों साथ में ही रहेंगे. कोई कुछ भी कर ले. हम दूर नहीं होंगे.