हिन्दुओं को मुसलमान से खतरा नहीं…’ असम के सीएम हिमंत ने यह क्या कहा? राहुल और ममता बनर्जी को भी घेरा

20’हिन्दुओं को मुसलमान से खतरा नहीं…’ असम के सीएम हिमंत ने यह क्या कहा? राहुल और ममता बनर्जी को भी घेराEdited by:Saad OmarAgency:पीटीआईLast Updated:March 02, 2025, 17:40 ISTअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर खूब निशाना साधा.Follow us on Google NewsADVERTISEMENT’हिन्दुओं को मुसलमान से खतरा नहीं…’ असम के सीएम हिमंत ने यह क्या कहा?असम के सीएम हिमंत ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं है. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सअसम के सीएम ने कहा हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं है.हिमंत ने वामपंथियों और लिबरल विचारधारा को बताया बड़ा खतरा.राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.कोलकाता. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए मुसलमान या ईसाई खतरा नहीं हैं, बल्कि सबसे बड़ा खतरा वामपंथियों और लिबरल विचारधारा से है. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उनके अनुसार, हिंदुओं को कमजोर करने वाले उनके अपने समाज के भीतर ही मौजूद हैं.सीएम हिमंत ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं की स्थिति को कमजोर करने की परंपरा वामपंथियों और लिबरल विचारधारा से चली आ रही है, जिसे ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया है. उनका कहना था कि भारत की सभ्यता 5000 साल पुरानी है और यह 1947 में स्वतंत्रता के साथ शुरू नहीं हुई थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक स्वाभाविक रूप से धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और इसे सहिष्णुता व भाईचारे का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है.राहुल और ममता पर हिमंत का निशानाअसम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘अगर राहुल गांधी या ममता बनर्जी यह सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएंगे, तो उन्हें यह जानना चाहिए कि हिंदू हमेशा रहेंगे.’ उन्होंने दावा किया कि असम में हिंदुओं की जनसंख्या घटकर 58% रह गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में यह करीब 65% के आसपास हो सकती है. उन्होंने विश्वास जताया कि हिंदू सभ्यता हमेशा बनी रहेगी और आगे भी फलती-फूलती 20’हिन्दुओं को मुसलमान से खतरा नहीं…’ असम के सीएम हिमंत ने यह क्या कहा? राहुल और ममता बनर्जी को भी घेराEdited by:Saad OmarAgency:पीटीआईLast Updated:March 02, 2025, 17:40 ISTअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर खूब निशाना साधा.Follow us on Google NewsADVERTISEMENT’हिन्दुओं को मुसलमान से खतरा नहीं…’ असम के सीएम हिमंत ने यह क्या कहा?असम के सीएम हिमंत ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं है. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सअसम के सीएम ने कहा हिंदुओं को मुसलमान या ईसाई से खतरा नहीं है.हिमंत ने वामपंथियों और लिबरल विचारधारा को बताया बड़ा खतरा.राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.कोलकाता. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए मुसलमान या ईसाई खतरा नहीं हैं, बल्कि सबसे बड़ा खतरा वामपंथियों और लिबरल विचारधारा से है. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उनके अनुसार, हिंदुओं को कमजोर करने वाले उनके अपने समाज के भीतर ही मौजूद हैं.सीएम हिमंत ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं की स्थिति को कमजोर करने की परंपरा वामपंथियों और लिबरल विचारधारा से चली आ रही है, जिसे ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया है. उनका कहना था कि भारत की सभ्यता 5000 साल पुरानी है और यह 1947 में स्वतंत्रता के साथ शुरू नहीं हुई थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक स्वाभाविक रूप से धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और इसे सहिष्णुता व भाईचारे का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है.राहुल और ममता पर हिमंत का निशानाअसम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘अगर राहुल गांधी या ममता बनर्जी यह सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएंगे, तो उन्हें यह जानना चाहिए कि हिंदू हमेशा रहेंगे.’ उन्होंने दावा किया कि असम में हिंदुओं की जनसंख्या घटकर 58% रह गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में यह करीब 65% के आसपास हो सकती है. उन्होंने विश्वास जताया कि हिंदू सभ्यता हमेशा बनी रहेगी और आगे भी फलती-फूलती रहेगी.संबंधित खबरेंराहुल-ममता सोचते हैं हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा- CM हिमंतराहुल-ममता सोचते हैं हिन्‍दुओं का अस्तित्‍व खत्‍म हो जाएगा- CM हिमंतराहुल-खरगे थे बैठक में… तब की BJP जैसी प्लानिंंग और सेट कर द‍िया एजेंडाराहुल-खरगे थे बैठक में… तब की BJP जैसी प्लानिंंग और सेट कर द‍िया एजेंडाइतना जरूरी क्‍यों है असम? बांग्‍लादेश से तकरार के बीच भारत ने दिखाई ताकतइतना जरूरी क्‍यों है असम? बांग्‍लादेश से तकरार के बीच भारत ने दिखाई ताकतअसम की चाय देखेंगे पीएम मोदी, स्‍वाद तो लाजवाब है ही, कीमत जान चौंक जाएंगे आपअसम की चाय देखेंगे पीएम मोदी, स्‍वाद तो लाजवाब है ही, कीमत जान चौंक जाएंगे आपप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इस बात को रेखांकित करते हुए सरमा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि “500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और अब वक्फ कानून को भी समाप्त करने का समय आ गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक पहले ही खत्म किया जा चुका है और अब समान नागरिक संहिता (UCC) के संकेत भी साफ दिखाई दे रहे हैं.‘भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र’सरमा ने यह भी कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान की तरह खुद को किसी एक धर्म तक सीमित नहीं किया, बल्कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना रहा. उन्होंने कहा कि कई सभ्यताएं आईं और चली गईं, लेकिन हिंदू सभ्यता आज भी मजबूती से खड़ी है.कोलकाता में आयोजित स्वामी विवेकानंद सेवा सम्मान 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं और आदर्शों को मान्यता देने का यह प्रयास सराहनीय है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!