भारतीय गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो दिमाग खराब…न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में किए थे 7 शिकार

भारतीय गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो दिमाग खराब…न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में किए थे 7 शिकार

20

भारतीय गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो दिमाग खराब…न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में किए थे 7 शिकार

Written by:

Last Updated:March 01, 2025, 12:59 IST

Mohammed Shamis Love for Mutton मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए 5 विकेट लेकर जोरदार खेल दिखाया था. शमी के दोस्त उमेश कुमार ने उनके मटन प्रेम का खुलासा किया. हर…और पढ़ें

Follow us on Google News

ADVERTISEMENT

भारतीय गेंदबाज रोज खाता है 1 किलो मटन, ना मिले तो दिमाग खराब...

हाइलाइट्स

  • शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.
  • शमी के दोस्त ने उनके मटन प्रेम का खुलासा किया.
  • शमी हर दिन 1 किलो तक मटन खा जाते हैं.

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया. बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर लंबे समय से बाहर चल रहे धुरंधर ने जोरदार वापसी की. शमी की फिटनेस सवालों के घेरे में है और न्यूजीलैंड के मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. टूर्नामेंट से पहले एक बातचीत में शमी के दोस्त उमेश कुमार ने तेज गेंदबाज के डाइट के बारे में बताया और उनके मटन प्रेम का खुलासा किया.

उमेश ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, “शमी सब कुछ सह सकते हैं लेकिन मटन के बिना नहीं रह सकते. वह एक दिन तो सह लेंगे, दूसरे दिन आप उन्हें बेचैन देखेंगे, और तीसरे दिन उनका दिमाग खराब हो जाएगा. अगर शमी रोज़ 1 किलो मटन नहीं खाते, तो उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएगी.”पिछले मैच में कहर ढाया था
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. दरअसल भारतीय टीम ही नवंबर 2023 के बाद पहली बार वनडे में खेलने उतरेगी. वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ था जिसमें मोहम्मद शमी ने अकेले ही कीवी टीम का सफाया कर दिया था. इस मुकाबले में 57 रन देकर उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे और पूरी कीवी टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!