IMD Weather Today: दिल्‍ली एनसीआर में तूफान के साथ तेज बारिश, केरल से महाराष्‍ट्र तक हालत खराब, आईएमडी का अलर्ट

IMD Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी पूरी तरह से सच साबित हुई. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शनिवार आधी रात के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया. आंधी-तूफान के बाद रविवार सुबह चार बजे के बाद भी बारिश होती रही. दिनभर उमस वाली गर्मी से परेशान रहे दिल्‍लीवालों के लिए रविवार 25 मई 2025 का दिन सुहावना रहने वाला है. दूसरी तरफ, अरब सागर में लो प्रेशर और केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहुंचने के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई जिलों में तेज से बहुत ही तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. महाराष्‍ट्र और गोवा के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन को अलर्ट रहने और आमलोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!