नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी अगले 2-3 घंटे के लिए जारी किया गया है. चेतावनी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चलेंगी. तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.IMD के अनुसार, “Nowcast” सिस्टम की रडार इमेजरी में एक स्पष्ट “Bow Echo” दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसूनभारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि केरल में इस बार मॉनसून ने तय तारीख से 8 दिन पहले दस्तक दे दी है. यह दुर्लभ घटना 16 साल बाद हुई है. इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था जब मानसून समय से पहले पहुंचा था. इससे पहले 19 मई 1990 और 1975 में भी मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी थी.IMD के अनुसार इस बार मॉनसून की शुरुआती बारिश ने अपने संकेत पहले ही दे दिए थे, और अब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से अब केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.क्या करें और क्या न करें?सुरक्षित इमारतों के अंदर रहें.सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें.मोबाइल चार्ज रखें और अनावश्यक इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट बंद करें.खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या निर्माणाधीन इमारतों के पास न जाएं.बिजली गिरने की संभावना में ऊंचे धातु के सामान से दूरी बनाएं.